Heart Attack ,
Heart Attack , हैलो दोस्तो तो कैसे हैं आप लोग मैं trendingtk आपका स्वागत करता हूँ आज के नए संसनाती हुयी खबर में https://trendingtk.com/riya-chakraborty-call-details/तो आओ शुरू करते हैं बिना किसी देती के
आज हम बात करने जा रहे भारतीय युवाओ की जिनका Heart कमजोर हो गया हैं की इतनी कम उम्र में Heart attack|

कुछ दिनो की पहले की बात हैं एक 29 साल के एक युवा Ac चलाके शो रहे थे सुबह के चार बजे उनके सिने में अचानक दर्द उठा दर्द इतना बुरा था की नीद खुल गयी और पसीना तो मानो उनको नहला दिया हो इस तरह पसीना उनके शरीर से बह रहा था| और उनके घर भी कोई नही था की उस युवा को अस्पताल ले जा सके कुछ देर के बाद उनका दर्द कम हुआ और वें शो गए |
जब वह युवा शो के उठा तो उसकी तबीयत ठीक लगी तो वह डॉक्टर के पास नहीं जाना चाहा लेकिन अगले दिन उनको हर काम में भी उनके शिने में दर्द देता रहता था |तब वह युवा डॉक्टर के पास गया और डॉक्टर को अपनी सारी हाल को बताया | तो डॉक्टर ने उनको इकोकार्डियो कराने का सलाह दिया इकोकार्डियो में यह पता चला की 36 घंटे पहले जो दर्द उठा था वो Heart Attack था डॉक्टर की बात सुन कर वह युवा की होस उड़ गए |
इतनी कम उम्र में Heart attack

डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहे थे की इनती कम उम्र में Heart attack भी आ सकता हैं आकडे बताते हैं की भारत में लगातार कम उम्र में heat attack लगातार बढ़ रहे हैं अमरीका में एक रिसर्च जनरल छपे एक लेख के मुताबिक 2015 तक भारत में 6.2 करोण लोगो को दिल से जुड़ी बीमारी हुयी इनमे से तकरीबन 2.3 लोगो की उम्र 40 साल से कम हैं यानिकी 40 फिसिदी heart attack लोगो की उम्र कम हैं 40 साल से कम हैं भारत के लिए ये आकडे अपने आप में चौकने वाले आंकड़े हैं |
जानकारो का क्या कहना हैं
जानकार बताते हैं की भारत में ये आंकड़े सबसे तेजी से बड़ रहे हैं हेल्थ डेटा ORG के मुताबिक अकाल मृयु के कारणो में 2005 में दिल की बीमारी तीसरे नंबर पर थी लेकिन 2016 में दिल की बीमारी अकाल मृत्यु की पहली कारण बन गया हैं दस पंद्रह साल पहले दिल की बीमारी को लेकर बुजुर्गो को लेकर जोड़ा जाता था |
लेकिन पिछले एक दशक पहले की बीमारी के आंकड़े कुछ और कहानी कहने लगे हैं देश के जाने माने पदम श्री से सम्मानित SC मंचन्दा के मुताबिक दर्शल युवाओ का दिल कमजोर हो चुका हैं , डॉक्टर मंचन्दा दिल्ली के सरगंगा के हॉस्पिटल में है इससे पहले मंचन्दा AMS के विभगो में हेड रह चुके हैं उनके मुताबिक कमजोर दिल के कारण हमारे नए जीवन की शैली बन गयी हैं |
इन पाँच कारणो से दिल की बीमारी युवाओ में हो रही हैं

- पहला जीवन में तनाव
- दूसरा खान पिन का गलत आदत
- कम्प्युटर एलेक्ट्रानिक पर देर तक काम करना
- स्मोकिंग , सराब पीना
- पर्यावरण का प्रदूषण
उस युवा ने भी BBC को बताया की 22 साल से सिगरेट पीते थे 29 साल होते – होते वो चिंस स्मोकर बन गए थे लेकिन Heart attack आने के बाद उन्होने सिगरेट पीना छोड़ दिये हैं लेकिन दिल की बीमारी के लिए आज भी उनको तीन दवाईया लेनी पड़ती हैं पढ़ने की उम्र में बच्चो को https://www.health.com/तनाव आम बात हैं इतना ही नहीं छात्रो के जीवन में गलत समय में खाना खाना और मोबाइल ,लेप्टोप आदि को देर रात तक चलना बुरी लत लगाए बैठे हैं
तो बस आज की यही खतम करते news को अगर आप सभी को अच्छी लगी हो हमारी Heart attack से जुड़ी हुयी जानकारी तो उसे सेयर करना न भूलिएगा जो भी Heart attack से जुड़ी जानकारी चाहिए तो आप हमे नीचे कमेन्ट कर बता सकते हैं thanks for reading